Prempal Sharma's Blog
  • TV Discussions
  • मेरी किताबें
    • किताब: भाषा का भविष्‍य
  • कहानी
  • लेख
    • समाज
    • शिक्षा
    • गाँधी
  • औरों के बहाने
  • English Translations
  • मेरा परिचय
    • Official Biodata
    • प्रोफाइल एवं अन्य फोटो

सैक्यूलरज्मि के गुनाह

Jan 20, 2016 ~ Leave a Comment ~ Written by Prempal Sharma

हत्या ,आत्महत्या ,बलात्कार जैसी वारदातें किसी भी समाज के लिए दुखद हैं लेकिन सबद और मिडिया के ठेकेदारों द्वारा जाति और सेकुलरिस्म की आड़ में राजनीति करना और भी दुखद .यह मामला विसविधालय का है और वहा सरकारें भी दूसरें दलों की हैं लेकिन तोप का मुह फिर मोदी सरकार की ओर.पूरे विपक्ष को मोदी सरकार फूटी आंख बर्दास्त नहीं हो रही.भेड़िए को तो मेमने को खाना है.बेरोजगारी ,हताशा,प्रेमप्रसंग ,प्रतियोगिता की दोड़,अवसाद आदि कारणों से सेकड़ो नौजवानों की आत्महत्याओं की ख़बरों से अख़बार भरे पड़ें है.पिछले दस सालो में दो लाख से ज्यादा किसानो की आत्महत्याओ  पर भी इतनी चीख पुकार नहीं मची .और तो और शीर्ष वैज्ञानिकों द्वारा भ्रस्टाचार,भाई-भतीजावाद और ना इंसाफी के कारण हुई आत्महत्याए भी वंशवादी कुशाशन में अनसुनी रह गयी.

मालदा में बिना किसी कारण इतनी भीड़ उमड़ी, इतनी हिंसा हुई लेकिन देश के शायद ही किसी राजेनता, बुद्धिजीवी कलाकार ने सुनी हो। थाने में आग लगाने की वारदात तक को मीडिया ने दबाये रखा। कलकत्ता में ही उस मासूम मुस्लिम शिक्षक को भी मारा पीटा गया जो स्कूली बच्चों को राष्‍ट्रगान सिखाता था। क्या राष्‍ट्रगान सिखाना असंवैधानिक, अपराध है? क्या एक धर्म विशेष को कट्टरता के नाम पर शिक्षा, बराबरी के राष्‍ट्रीय मूल्यों की भी बलि दी जाती रहेगी? क्या ऐसा यदि कोई हिन्दूवादी संगठन करता तो मीडिया, बुद्धिजीवी माहौल की इतनी ही चिंता करते?

तर्क दिये गए कि माहौल को बिगड़ने से रोकेने के लिए ख़बरों को रोका गया। अच्छी बात है. लेकिनअब फिर हाहाकार क्यों? पिछले लगभग दो साल से तो पूरा देश यह देख रहा है कि तथाकथित सैक्यूलर खेमा कितने हिंसक अंदाज में एक लोकतांत्रिक सरकार को बेदखल करने पर उतारू हैं। सड़क से लेकर संसद तक और गली–मोहल्ले से लेकर यू.एन.ओ. तक।

हाल की ये चंद घटनाएं आजादी के बाद के भुरभुरे भारतीय लोकतंत्र की पोल–पट्टी खोलने के लिए पर्याप्त हैं। पश्चिमी बंगाल में तो मुस्लिम आबादी वैसे भी 25 प्रतिशत के लगभग है। जहां कम भी है वहां भी इसी वोट बैंक के भरोसे भ्रष्‍ट, वंशवादी लोकतंत्र लगातार कायम है। इसकी जड़ में है सैक्यूलरिज्म की आड़ में सत्ता पर काबिज रहने के लिए भ्रश्टाचार और वंशवाद का अचूक तालमेल। आजादी के तुरंत बाद के वर्षों में शुरु हुआ यह गठबंधन उत्तरोत्तर मजबूत ही होता गया है। देश, उसकी लोकतांत्रिक संस्थाएं चाहे कितनी भी कमजोर हो गयी हों। भ्रश्टाचार और वंशवाद का सबसे ज्वलंत उदाहरण हाल ही में चुनकर आयी बिहार सरकार है। उसमें नीतिश कुमार नहीं जीते, वे लालू प्रसाद जीते हैं जिन पर भ्रष्‍टाचार के कारण चुनावी प्रतिबंध है और उन्होंने कांग्रेसी वंशवाद से सीख लेकर उस बेटे को उप–मुख्यमंत्री मनोनीत किया जो नौवीं भी पास नहीं कर पाया। क्या उनकी अपनी ही पार्टी में अनुभवी जमीनी वरिष्‍ठ नेताओं का इतना टोटा था? या फिर लोकतात्रिक परपंराओं को ताक पर रखकर लोकतंत्र की धूरी समझी जाने वाली राजनीतिक पार्टी जैसी संस्थाओं को विकसित होने ही नहीं दिया गया। इससे पहले भी भ्रष्‍टाचार के ऐसे ही आचरण के बाद मुख्यमंत्री पद पर रावड़ी देवी को बिठा दिया गया था जिन्हें बर्षों तक बिहार की नौकरशाही अक्षर ज्ञान सिखाने की कोशिश में लगी रही थी। देश और दुनिया को दिखाने के लिये इनके पास बस तुरप का एक ही पत्ता है, हम सेक्यूलर हैं। हम साम्प्रदायिक व्‍यक्तियों को सत्ता में नहीं आने देंगे।’’

इस आड़ में पायी सत्ता ने पूरे भारतीय लोकतंत्र को ही दुनिया के सामने मजाक बना दिया हैं। कांग्रेस अध्यक्ष एक दशक से ज्यादा हो उस पद पर हैं। वैसे ही लालू प्रसाद, मुलायम सिंह, मायावती और तो दूर दक्षिण की तथाकथित सैक्यूलर डी.एम. के आदि भी।वंशवाद का यही खेल कश्मीर की सियासत में कायम है , उत्तर प्रदेश की समाजपार्टी के तो नौ सासंद एक ही कुनबे के हैं। सैक्यूलरिज्म का आवरण कैसे समाजवाद को जन्म देता है। दिवंगत मशहूर पत्रकार विनोद मेहता ने अपनी नयी किताब अनप्लगड एडीटर में ठीक ही लिखा है कि लालू, मुलायम करूणानिधि, शिवसेना सहित, को तो कांग्रेस का आभारी होना चाहिये। यदि कांग्रेस में वंशवाद नहीं होता तो आज ये भी कहीं नहीं होते।

सत्ता की सुविधाओं के बूते नौकरशाही मीडिया बुद्धिजीवियों को खरीदकर उन्हें साम्प्रदायक विरोध के ऐसे बैंड में बदल दिया गया कि वो आज तक भ्रष्‍टाचार और वंशवाद को लोकतंत्र का जहर मानने से भी इन्कार करते हैं। कांग्रेस द्वारा प्रचारित यह फार्मूला इतना सफल रहा कि पहले दो दशकों तक कांग्रेस निविर्वाद रूप से देश की सत्ता पर काबिज रही। उसके बाद वे क्षेत्रीय दल सफल रहे जिन्होंने भ्रष्‍टाचार और वंशवाद, भाई–भतीजा पर कभी चोट ही नहीं की। कोई भी ऐसा कदम जिसमें यह संतुलन बिगड़ सकता था नहीं छुआ गया। जनसंख्या नीति से मुसलमान ज्यादा प्रभावित होते अतः उसे भी छोड़ दिया। न केवल कांग्रेस बल्कि वे वामपंथी दल जो वंशवाद और कुछ हद तक भ्रश्टाचार से भी मुक्त हैं। उन्होंने भी इसे नहीं छुआ।

भ्रष्‍टाचार और वंशवाद का यह तांडव केवल राजनीति तक ही सीमित नहीं है, देश का शायद ही कोई संस्थान इससे अछूता हो। शर्त केवल यह रही कि माथे पर आपके सैक्यूलर तिलक लगा हो या दूसरों को दिखे। शिक्षा, विश्‍वविद्यालय इससे सबसे ज्यादा बरबाद हुए। नाम विश्‍वविद्यालय लेकिन न उनमें दुनिया के छात्र न शिक्षक। वंशवाद, जातिवाद और सेकुलर राजनीति के आदर्श उदाहरण। भाई–भतीजावाद के नाम पर होने वाली नियुक्तियां, भ्रष्‍टाचार नहीं इनकी परिभाषा में सैक्यूलर, पवित्र काम हैं। अच्छी बात है कि देश की दक्षिण पंथी पार्टी ने दो प्रधानमंत्री दिये हैं और दोनों पर ही वंशवाद की छाया दूर–दूर तक नहीं है। पूरी पार्टी ही इससे दूर रहे और उस नकली सेकुलरवाद से तो और भी अच्छा हो। न कभी गुजरात जैसी घटना हो। गाय, सरस्वती, पुष्‍पक विमान जैसी अतिश्‍योक्तिपूर्ण बातों से भी दूर रहना होगा। आधुनिक भारत बनाने के लिए यूरोपीय सभ्यता और समाज से भी सीखने में कोई हर्ज नहीं है।

गांधी जी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग में एक प्रसंग है। गांधी जी से एक धर्म विशेष के नुमाइदें ने कहा कि आप यदि उनकी शरण में आ जाएं तो फिर आप जो भी गलत, पाप कर्म करेंगे, सब माफ हो जाएंगे। गांधी जी का प्रत्युत्तर था, ‘‘इससे तो मैं और पाप करने लगूंगा।’’ सैक्यूलरिज्म की आड़ ने सत्ता की खातिर हमारे नेताओं को यही भरोसा दिया है भ्रष्‍टाचार, वंशवाद, जातिवाद, एक तरफी साम्प्रदायिकता, सब माफ। और पीढ़ी–दर–पीढ़ी सत्ता–सुख लोकतंत्र के मुखौटे में मिलेगा सो अलग।हैदराबाद, मालदा और देश के दूसरे हिस्सों में हो रही घटनाएं बार–बार यही गुनाह  सिद्ध करती हैं।

Posted in Uncategorized
Twitter • Facebook • Delicious • StumbleUpon • E-mail
Similar posts
  • RSTV – Budget Special on Rail a...
  • RSTV – Desh Deshantar: Gandhian...
  • जनेयू: कुछ तो गड़बड है. कुछ अनुत्तरित...
  • हिंदी में क्‍यों लिखूं?
  • बस्ते का बोझ या अंग्रेजी का ? ( जनसत्...
←
→

No Comments Yet

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prempal Sharma

प्रेमपाल शर्मा

जन्म:
15 अक्टूबर 1956, बुलन्द शहर (गॉंव-दीघी) उत्तर प्रदेश

रचनाएँ:
कहानी संग्रह (4)
लेख संग्रह (7)
शिक्षा (6)
उपन्यास (1)
कविता (1)
व्यंग्य (1)
अनुवाद (1)


पुरस्कार/सम्मान :
इफको सम्मान, हिन्दी अकादमी पुरस्कार (2005), इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार (2015)

संपर्क:
96 , कला कला विहार अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेस -I, दिल्ली 110091

दूरभाष:
011 -22744596
9971399046

ईमेल :
ppsharmarly[at]gmail[dot]com

Post Categories

  • Book – Bhasha ka Bhavishya (45)
  • Book – Shiksha Bhasha aur Prashasan (2)
  • Book Reviews (20)
  • English Translations (6)
  • Gandhi (3)
  • Interviews (2)
  • Kahani (14)
  • Lekh (163)
  • Sahitya (1)
  • Samaaj (38)
  • Shiksha (39)
  • TV Discussions (5)
  • Uncategorized (16)

Recent Comments

  • Ashish kumar Maurya on पुस्‍तकालयों का मंजर-बंजर (Jansatta)
  • Mukesh on शिक्षा जगत की चीर-फाड़ (Book Review)
  • अमर जीत on लोहिया और भाषा समस्या
  • Anil Sahu on शिक्षा: सुधार की शुरूआत (जागरण 3.6.16)
  • संजय शुक्ला on बस्ते का बोझ या अंग्रेजी का ? ( जनसत्‍ता रविवारीय)

Pure Line theme by Theme4Press  •  Powered by WordPress Prempal Sharma's Blog  

Multilingual WordPress by ICanLocalize