Prempal Sharma's Blog
  • TV Discussions
  • मेरी किताबें
    • किताब: भाषा का भविष्‍य
  • कहानी
  • लेख
    • समाज
    • शिक्षा
    • गाँधी
  • औरों के बहाने
  • English Translations
  • मेरा परिचय
    • Official Biodata
    • प्रोफाइल एवं अन्य फोटो

तीसरी चिट्ठी (सारिका/1985)

Oct 11, 2012 ~ Leave a Comment ~ Written by Prempal Sharma

आज उसका दूसरा पत्र आया है । एकदम वही बातें । बल्कि कुछ और विस्‍तार में, याचना से और अधिक लदी हुई । इसके अलावा – ‘आप पत्र का जवाब तो अवश्‍य ही शीघ्रातिशीघ्र दें । पिताजी तो स्‍वयं जाने को कह रहे हैं पर उनकी तबियत इतनी खराब चल रही है कि ऐसे मौके पर उनको अकेले नहीं छोड़ा जा सकता …..आप अपने ऑफिस का पता भी अवश्‍य लिख देना । पिताजी आप सभी को आशीर्वाद कहते हैं । मेरा आपको व दीदी को चरणस्‍पर्श । आपका आज्ञाकारी सुशील ।

 

पुनश्‍च: कृपया पत्र का उत्‍तर अवश्‍य दें, जिससे मुझे यह पता चल सके कि पता सही    है ।’

पत्र मैंने पढ़ा और ज्‍यों का त्‍यों तह बनाकर मेज पर रख दिया । दफ्तर से आते ही किसी और जिम्‍मेदारी से मानो बचने का मौका ढूंढ रहा हूँ ।

पहला पत्र आए अभी 20 दिन ही हुए होंगे कि दूसरा भी आ गया । क्‍या जवाब दूं ? बेचारा रोज आस लगाता होगा-आज कुछ आए-कल कुछ आए । कुछ तो लिख ही देना चाहिए   था । यही लिख देता कि तुम्‍हारा पत्र मिल गया है, पूरी कोशिश कर रहा हूँ । ईश्‍वर ने चाहा तो जल्‍दी ही काम बन जाएगा ।

बीस दिन पता नहीं कब निकल गए । पिछला पत्र जब आया था तो अगले दिन ही कोहली साहब से पूछना था पर ऐसी मारा-मारी रहती है कि बात दिमाग से कब रपट गई, कुछ पता ही नहीं चला । ये फाइल, ये पार्लियामेंट क्‍वेश्‍चयन, यहां मीटिंग, वहॉं भागो तो कभी बॉस का ब्‍लड प्रेशर रोकने में अपना हाई होने लगता है । दफ्तर जाओ तो मानो किसी अंधेरी सुरंग में घुस गए हों । टायलेट तक जाना याद नहीं रहता । कल तो जरूर कोहली से पूछूंगा या खुद जाऊंगा- उसके किसी साले-वाले ने रोहतक रोड पर कोई फैक्‍टरी लगाई है । बी.ए. तो शायद सुशील है ही । या ऐसा करता हूं, इधर कोहली के कान में डाल देता हूं और उधर, उसे चिट्ठी डालकर सारी योग्‍यता-सब्‍जेक्‍ट आदि पूछ लेता हूँ ।

पूछने को तो अग्रवाल से भी पूछा जा सकता है पर वो शायद ही हाथ रखने दे । एक बार वैसे उसने स्‍वयं कहा था कि कोई आदमी बताओ-अंग्रेजी में साइन-वाइन कर लेता हो-पर हो विश्‍वसनीय, ईमानदार-जो चारों और नजर रख सके । तब दिमाग में आया ही नहीं । ‘क्‍यों मणि पूछूं वार्ष्‍णेय से ?’

‘आपकी मर्जी है । उसका रिजर्वेशन हो गया था उस दिन ?’

‘चार में से एक बर्थ मिल गई थी । पर मुझे उससे पूछने में बड़ी झिझक लगती है- बड़ा काइयां – सा है वह । साला इधर-उधर गाता फिरेगा कि मैंने ये किया और वो किया । पैसे की बात भी खोलकर नहीं कह सकते ।’

‘कुछ दिन काम करेगा तो पैसे भी ठीक दे ही देगा । पहले पता तो करो क्‍या पोजिशन  है । नहीं, मैं कर लूंगी पैसे की बात तो, हँसी-हँसी में पूछ लूंगी मैं ।’

‘ठीक है । पर उसकी फरमाइशों के लिए भी तैयार रहना । आज मेरे साले की टिकट ले आना । शिमला जाओं तो एक अपनी-सी जर्सी मुझे भी और पैसे के नाम पर चुप्‍पी । तुम भी फिर टुर-टुर करती फिरोगी ।’

‘तो क्‍या हो गया । आज के जमाने में यह सब तो करना ही पड़ता है । अपना कोई काम अटका होता तो नहीं करते यह सब । उस बेचारे का काम हो जाए बस । सचमुच रोना आता है, उसकी चिट्ठी पढ़कर । उसकी पत्‍नी तो आपने देखी ही है । शादी को अभी 3 साल हुए होंगे मुश्किल से, पर वो 45 की सी लगती है । उसका लड़का दो साल का था, जब आपने देखा था । बेचारा चल भी नहीं पाता था । दया आती है उसकी हालत देखकर । क्‍यों जी, आपके दफ्तर में नहीं है कोई नौकरी, चपरासी-वपरासी की ।’

‘ऐसा होता तो कभी का लगा दिया होता । हमारे यहां सब ए-टू-जेड एम्‍प्‍लायमेंट एक्‍सचेंज से आते हैं ।’

‘पता नहीं कैसा दफ्तर है आपका ? हमारे गांव के एक आदमी ने कुछ कम नहीं तो 20 आदमी लगा दिए अब तक, टेलीफोन में । कहने को वह सुपरवाइजर है बस ।’

‘पता है मुझे । सब गड्ढे खोदते हैं, डेली वेजज में । इससे तो वे गांव में भले थे बेचारे ।’ मैं अपनी हार को टालने को कोशिश करता हूं, ‘फिर टेलीफोन और रेलवे एक चीज नहीं है । हमारे यहां अनट्रेड एक भी नहीं रखा जा सकता ।’

मणि अपने काम में मशगूल हो गई है । मैंने अखबार खींच लिया है । तीसरा पेज-25 वर्षीय युवक द्वारा आत्‍म-हत्‍या । कहा जाता है कि उसने बेरोजगारी से तंग आकर अपनी जान दे  दी । बेरोजगारों को विदेश भेजने के नाम पर लूटने वालों का सरगना गिरफ्तार । आखिर इतनी नौकरी भी कहां से आए ?

पता नहीं ये लोग कैसे लगा लेते हैं । हर जगह टैस्‍ट होता है । इन्‍टरव्‍यू होता है- मेरा-तेरा आदमी कैसे लग जाएगा । जो टैस्‍ट में पास होगा, वही तो लगेगा और उसी को लगना भी  चाहिए । उसे लिखे देता हूं-जैसे ही कोई जगह निकलेगी, मैं फार्म भेज दूंगा । मेहनत से पढ़ना शुरू कर दो । जिस किसी किताब की जरूरत हो तो मुझे लिखना । मेहनती आदमी को अभी भी कोई नहीं रोक सकता आदि-आदि ।

फिर भी कुछ तो लगते ही हैं, इस-उस के सहारे । उस दिन वह कह रहा था कि चाचाजी ने बस कच्‍चों में रखवा दिया था । फिर टैस्‍ट में निकलवा दिया । कैसे निकलवा दिया ?  पता नहीं कहां हेरा-फेरी करते हैं ये लोग ?  नौकरी लगाना कोई हँसी-ठट्ठा तो नहीं है ।

वैसे मई के महीने में हमारे यहां भी वाटरमैन रखे जाते हैं-उन्‍हीं में से धीरे-धीरे कोई तो चपरासी और क्‍लर्क भी हो गए हैं । पिछले वर्ष मेरा बॉस भी चयन-बोर्ड में बैठा था । क्‍या पता, इस बार भी बैठे । उससे पूछूं – पर क्‍या कहूंगा कि दूर का जानने वाला है । रिलेटिव कहता ही नहीं हूं । वो सोचेगा इसके रिलेटिव ऐसे हैं । अभी तो मैंने यही बताया है कि मेरा एक साला अरुणाचल में कमिश्‍नर है और दूसरा एम.बी.बी.एस. कर रहा है । महाराष्‍ट्र फाउंडर लिमिटेड मेरे फूफाजी की है और उसमें 200-300 लोग काम करते हैं । नहीं-नहीं कह दूंगा कि सिर्फ थोड़ी जान-पहचान है । पर इसे वो सीरियसली नहीं लेगा । कहूं भी और कोई फायदा भी नहीं निकले तो क्‍या फायदा ।

मि.वर्मा से कहता हूं । उसका बैठना तो हर साल का रूटीन है । पर वो मेरे डिप्‍टी सेक्रेटरी से बोल देंगे कि आपके अंडर सेक्रेटरी का आदमी है । इससे उसे और भी बुरा लग सकता है कि सीधे-सीधे मुझे क्‍यों नहीं कहा । खैर, इस पचड़े में पड़ता ही नहीं हूं । अपने दफ्तर में लग जाए तो हजार टेंशन-ये बात न पता लगे-वो बात न लगे । एक न एक दिन उसे मेरे स्‍टेनो के मामले का पता लग गया तो ?

‘क्‍यों आज मुंह-हाथ कुछ नहीं धोना ?’ मणि सलाद काटती हुई पास ही आकर खड़ी हो गई, ‘क्‍या मिल गया अखबार में आज ऐसा ।’

‘कुछ नहीं । मैं सुशील के बारे में सोच रहा हूं । किससे कहा जाए ? बेचारा रोज इंतजार करता होगा-है ना ? ये लोग समझते हैं कि जैसे जीजाजी के हाथ में ही सब कुछ… । इन्‍हें कौन समझाए कि ऐसी धांधली कहीं नहीं मची हुई कि जिसे चाहो रखवा दो । होगी भी तो यू.पी., बिहार में ।’

‘तुम्‍हारा सर्किल भी तो काफी बड़ा है । बात तो किया करो इधर-उधर । पूछोगे तो हो नहीं किसी से, अपनी उधेड़-बुन करते रहोगे । वो ऐसा है, वो ऐसा था । काम निकालने के लिए गधे को भी बाप बनाते हैं लोग । एक बार कहीं चिपक जाए फिर आदमी रफ्तार बना ही लेता है । दिनेश भैया तो आजकल आए हुए हैं, उनसे मेरी ओर से पूछ कर देखो ।’

‘उसी के पास जाता हूं । अभी चला जाऊं तो कैसा रहे । वो एक-दो दिन के लिए ही आया है । आजकल वह डिप्‍टी कमिश्‍नर हिसार है ।’

‘फिर तो उनके लिए कोई मुश्किल नहीं है । राजा होता है, डी.सी. अपने इलाके का ।’ – कहते हुए वह रसोई में लौट गई ।

मैंने डायरी से दिनेश के घर का पता नोट किया और कोट की जेब में डाल दिया ।

‘यार तेरा तो इतना बड़ा क्षेत्र है, जिससे भी कहेगा, क्‍या मजाल कि कोई ना कर दे ।’

‘नहीं-नहीं यार । बात यह नहीं है तिवारी । दूर से सब ऐसा ही लगता है । अब सरकारी नौकरी और वह भी स्‍टेट की, इतनी आसान नहीं रही । आए दिन विजिलैंस के छापे पड़ते रहते हैं और कब कौन किस में फांस दे पता नहीं लगता । और ये अखबार वाले तो जैसे इसी ताक में रहते हैं ।’

‘किसी में भी लगवा दे । एग्रीकल्‍चर, हारटीकल्‍चर, कल्‍चर, कैनाल जहां लग सके । मणि ने इस्‍पेशली तुमसे कहने को कहा है ।’

‘यार अगर बुरा न मानो तो पर्टीकुलर्स छोड़ जाओ । मैं पूरी कोशिश करूंगा । इस समय मैं जल्‍दी में हूं । हैदराबाद के लिए फ्लाइट 8.25 की है ।’ उसने घड़ी देखी और उठ खड़ा हुआ, ‘बुलबुल ! ये मेरे बहुत पुराने मित्र हैं तिवारी जी । ये बिना नाश्‍ता किए नहीं जाने पाएं ।’

मैंने पर्टीकुलर्स उसकी बुलबुल को दे दिए । उसने शाल में जरा-सा पंजा निकालकर कागज ले लिया ।

‘छोड़ जाओं मैं भिजवा दूंगी । तीन महीने तो ये अब ट्रेनिंग पर हैदराबाद ही रहेंगे । उसके बाद ही शायद कुछ कर पाएं ।’

उस आवाज में मौसम से भी ज्‍यादा सर्दी थी ।

‘आप प्‍लीज याद दिलाती रहना । इसकी नौकरी लग जाए तो जिन्‍दगी भर आपको याद रखेगा ।’

‘मैं आहिस्‍ता से नमस्‍कार करके वापस हो लिया । गेट की सिटकनी लगाते हुए बस इतनी-सी आवाज कानों को छू गई, एक दिन को भी साहब आएं तो नौकरी वाले चैन नहीं लेने देते । जाने कहां-कहां से आ धमकेंगे, खुफिया पुलिस की तरह- जैसे साहब के पास कोई टकसाल हो नौकरी की । इन्‍हें नौकरी भी दो और चाय भी पिलाओ ।’

दिसंबर की ठंडी हवा के बावजूद भी मेरी शिराओं में गर्माहट महसूस हो उठी है । मैं क्‍यों आया यहां ? – लगे, नहीं तो नहीं लगे, मेरी बला से । ‘हुंअ डी.सी. की घरवाली होगी अपने   लिए ।’  मेरे दिमाग की फाइल बिखर गई है ।

15 वर्ष पहले । बी.एस.सी. किए हुए दो साल हो गए थे । नौकरी के नाम पर कुछ टैस्‍टों की तारीखें बस । सरकारी नौकरी ही क्‍यों, हर नौकरी मुझे औरंगजेब की सूबेदारी नजर आती । दिल्‍ली पब्लिक लाइब्रेरी में जब श्‍याम बाबू ने बताया कि उसकी पत्‍नी भी पूरे 500 की नौकरी करती हैं तो मुझे वो किसी पैगम्‍बर-सा लगने लगा था । मैं जब भी उससे मिलता कुछ न कुछ नौकरी के बारे में सलाह-मशवरा जरूर करता ।

गर्दिश के इन्‍हीं दिनों में एक दिन जीजाजी आए और मुझे अपने किन्‍हीं परिचितों के पास ले गए । रास्‍ते भर वे ये बताते रहे कि वे कितने मिलनसार आदमी हैं और कैसे आज बढ़ते-बढ़ते सैक्‍शन ऑफिसर-गजेटिड ऑफिसर हैं । ‘देखना तुम । घमंड तो उन्‍हें छू भर नहीं गया । पिछली बार मैं जब आया था, पड़ोस के बच्‍चों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे । अपनी बहुत कद्र करते हैं ।’

‘भई आप मिलते रहिए- या फोन कर लिया । फोन नम्‍बर नोट कर लो ।’ उन्‍होंने चाय खत्‍म होते ही कैंचीनुमा वाक्‍य छोड़ा-

‘फोन तो मैं…..’ कहने वाला ही था कि जीजाजी ने बात छीन ली, ‘खुद मिल लिया   करेगा । इसे ही क्‍या करना होता है दिन भर । आपसे मिलता-जुलता रहेगा तो कुछ सीखेगा    ही ।’

‘ठीक है’ मैंने नतमस्‍तक हो स्‍वीकार किया ।

मैं दफ्तर में पहुंचते ही उनके पैर छूता और उनके आदेश के इंतजार में खड़ा रहता । पहली बार तो उन्‍होंने दो मिनट के लिए समाचार लिए-दिए थे उसके बाद….। उन दिनों की बात सोचकर मेरा मन कसैला हो आया ।

मैं पैर छूकर खड़ा हो गया हूं और वे बिना कुछ पूछे कोई पेपर हाथ में लिए बाहर चले गए हैं । मैं घंटों इधर-उधर ताकता रहता- कॉरिडोर-टायलेट सब जगह । टायलेट में जाता तो उसकी दीवारें पढ़कर समय गुजरता- दूर से लगता अब आएं-अब आएं । कितनी ही बार ऐसा हुआ कि वे नहीं आते और उनके कर्मचारी मुझे डांटकर बाहर कर देते, ‘जब वे आएं तभी कमरे में घुसना । काम बोलो क्‍या काम है ?’ मेरा चेहरा निर्जीव हो जाता ।

वे हर बार मुझसे अर्जियां लेते और कहते कि मैंने उन्‍हें आगे दे दिया है । वे खटपट अपनी मेज की दराज खोलते-यह जताने के लिए कि मैंने बड़े ध्‍यान से रखी हुई हैं और कि मुझे हर समय याद रहता है । पर अगले ही पल सच्‍चाई उगल जाते कि मैं रखकर भूल गया हूं, तुम दूसरी दे जाना ।

मैं दूसरी एप्‍लीकेशन अगले दिन सुबह ही दे आता ।

मुझे उन दिनों कोफ्त नहीं होती थी । भिखारी को गुस्‍सा शायद इसीलिए नहीं आता । मुझे अंग्रेजी की टाइप आती थी । उनके यह कहने पर कि ‘हिन्‍दी की आती तो मैं जरूर लगवा देता ।’ मैंने हिन्‍दी की भी सीख ली । हां, उनकी कहीं एक शर्त मैंने पूरी नहीं कि, ‘यदि तुम बी.काम. होते तो तुम्‍हारी नौकरी लगाना बाएं हाथ का खेल था ।’ पर क्‍या करूं तुमने बी.एस.सी. किया है । उस दिन बस इसी बात पर काम बनते-बनते बिगड़ गया । फिर भी पूरी कोशिश कर रहा हूं ।

काश ! वे ईमानदारी से कह देते कि मैं कुछ भी नहीं कर रहा, न ही कुछ कर पाऊंगा ।

तो क्‍या मैं सुशील को यही लिख दूं कि भाई मेरे हाथ में कुछ भी नहीं है । हर जगह योग्‍यता चाहिए । टैस्‍ट में पास होकर ही नौकरी लगेगी और यह कि मैं झूठे आश्‍वासन देकर आपका वक्‍त जाया नहीं करना चाहता । झूठे वायदों के लिए नेता ही बहुत हैं ।

पर यह बात तुम तब भी कह सकते थे जब उसके बूढ़े पिता ने याचना भरे हाथों से तुम्‍हारे हाथ को चूमा था और सुशील ने झटपट पैर छू लिए थे । किसी ने तुम्‍हारा परिचय दुहराया था ‘यह हैं आनन्‍द मोहन तिवारी, अंडर सेक्रेटरी, रेल मंत्रालय । ये डिप्‍टी कलेक्‍टर के बराबर होते हैं । इस गांव के धन्‍य भाग जो इनके कदम यहां पड़े ।’ और तुमने लोगों के चेहरों पर अपने लिए उपजे सम्‍मान को देखकर कबूतर की तरह आंखें मूंद ली थीं ।

‘कोई बात नहीं बाबाजी, इसे बी.ए. करते ही मेरे पास भेज देना । आखिरी साल है न तुम्‍हारा ।’ मैंने सुशील से पूछा, ‘या तो सीधे आ जाना या पहले चिट्ठी डालकर पूछ लेना ।’

बूढ़े पिता की आंखों में संतोष की कैसी छाया समा गई थी । उनके मुख से आशीर्वाद की झड़ी लग गई ।

अब दो साल बाद उसका पत्र आया है और तुमने एक बार फिर कबूतर की तरह आंखें बंद कर ली हैं ।

मेरी पत्‍नी ठीक ही कहती है । क्‍या हो तुम ? बस अंडर सेक्रेटरी ! कोई क्‍या चाटे इसे । तुम किसी का इतना-सा भी काम नहीं करा सकते । दूसरों को छोड़ो अपना ही नहीं करा सकते । उस दिन राशन दफ्तर भेजा था, बच्‍चे का नाम जुड़वाने के लिए, उसने मना कर दिया तो चुप आकर बैठ गए । वर्मा को देखो- राशन इंस्‍पेक्‍टर, घर आकर उसके भतीजे का नाम कार्ड में जोड़ गया । यहां अपना बेटा अपने कार्ड में ही नहीं है । दीवाली पर देखे हैं-कितने डिब्‍बे आते हैं उसके, मिठाइयों के । तुम तो उल्‍टे दो-चार किसी को खरीदकर देते हो । बस एक-दो किताब पढ़ ली तो समझते हो कि मेरा जैसा विद्वान नहीं । लोग किताब भी पढ़ते हैं तो बस में, सफर में । आपकी तरह वक्‍त कोई जाया नहीं करता । लिए सो बैठ गए मुंह पर  किताब रखकर । मेरी मम्‍मी कहती है- किताब खोलकर तो कोई भी बैठ जाए, सबसे मौज का काम है । पता नहीं आनंद मोहन कैसे अफसर हैं- न जीप, न कार, न कोई नौकर-चाकर ।

मेरे दिमाग में बहस छिड़ गई है । तो मैं क्‍या डाका डालूं ? दीवाली पर उनसे डिब्‍बे के लिए अनशन कर दूं ?

‘मेरा मतलब यह नहीं है । हर आदमी का कुछ स्‍टेट्स, कुछ रौब होता है ।’

‘हां, होता है । तब, जब उन्‍हें लगे कि एक डायरी के बदले कितना सेल्‍स टैक्‍स चोरी किया जा सकता है, कि एक मिठाई के डिब्‍बे से कितने खतरनाक कामों से साहब की निगाह बचाई जा सकती है- मुझसे ये नहीं हो सकता ।’

‘तो ये कहिए । आदमी फिर अपने को समझे भी नहीं । लोग जाने क्‍या समझते हैं ?’ आज इतने दिन हो गए, कुछ हुआ सुशील के काम का ? उस दिन गांव का एक आदमी आया  था । साफ कह गया । आप उसके पत्र का तो जवाब देते ही । बेचारा आपसे तभी से उम्‍मीदें लगाए बैठा है । कह रहा था कि मणि दीदी से एक बार फिर कहना । मैं अपना-सा मुंह लेकर रह गई ।

‘नहीं हुआ तो मैं क्‍या करूं ? जो भी जानने वाले थे, सभी से कह कर देख लिया, मैं और इससे ज्‍यादा क्‍या कर सकता हूं । आज उसके लिए पत्र भी लिख लिया है ।’

‘पोस्‍ट कर दिया ।’

तुम्‍हारी परमिशन के बिना कर देता ?  देख लो कुछ जोड़ना-घटाना हो तो ?

‘मुझे क्‍या जोड़ना-घटाना है,’ कहते हुए उसने पत्र की तह खोल ली ।

‘प्रिय सुशील- तुम्‍हारा पत्र कल ही पढ़ने को मिला । कल ही टूर से वापस आया हूं । मणि भी साथ ही थी ।’

‘अच्‍छा । उसने मेरी ओर घूर कर देखा- क्‍या विलायत गए थे ? शाबास धर्मराज के ।’

‘पहले पढ़ लो, जो कुछ बोलना है बाद में कह लेना ।’

‘यह भी कोई लिखने की बात है कि ‘मैं कोशिश कर रहा हूं ।’ कोशिश तो आप पिछले तीन साल से कर रहे हो- हुआ कुछ ? उसे बेकार झांसा क्‍यों देते हो ? कुछ दिन बाद कह दोगे कि तुम ओवरएज हो गए । और ये क्‍या कि गांव में कोई विशेष काम-वाम न हो तो आ जाओ । दो-चार जगह जाओगे-आओगे तो काम हो ही जाएगा ।’ काम क्‍या तुम्‍हारे देवता कर देंगे जी । घर में जगह है रहने की, जैसे-तैसे गुजर कर रहे हैं । ऊपर से ये खर्च और । मुझसे नहीं होती किसी की चाकरी अब । दो साल आपका भाई रह कर गया है, अब किसी तीसरे को बुला लो । सारी उम्र इसी में जुते रहो । कोई नौकरी है तो लिखों, वरना यह सब कुछ लिखने की जरूरत नहीं है । समझे । कह कर उसने पत्र वापस कर दिया ।

‘तो जो आपको लिखना हो वह लिख दो ।’ जवाब तो तुम भी लिख सकती हो ।

‘मुझे क्‍या पता । मेरे पास यही एक काम नहीं है । ….लिख दो कि मेरी यही औकात है बस; और क्‍या ?’

मैंने पत्र को मोड़कर फाड़ दिया । ठीक है, जब तीसरी चिट्ठी आएगी तब देखा जाएगा । लिखो तो मेरी बला से, न लिखो तो….।

Posted in Kahani
Twitter • Facebook • Delicious • StumbleUpon • E-mail
Similar posts
  • The Mourning
  • कहानी के आर-पार (हंस- मई 2003)
  • अजगर करे न चाकरी – (हंस- नवंबर,...
  • पिज्जा और छेदीलाल (आजकल/1995)
  • श्रद्धांजलि (कथादेश/2009)
←
→

No Comments Yet

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prempal Sharma

प्रेमपाल शर्मा

जन्म:
15 अक्टूबर 1956, बुलन्द शहर (गॉंव-दीघी) उत्तर प्रदेश

रचनाएँ:
कहानी संग्रह (4)
लेख संग्रह (7)
शिक्षा (6)
उपन्यास (1)
कविता (1)
व्यंग्य (1)
अनुवाद (1)


पुरस्कार/सम्मान :
इफको सम्मान, हिन्दी अकादमी पुरस्कार (2005), इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार (2015)

संपर्क:
96 , कला कला विहार अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेस -I, दिल्ली 110091

दूरभाष:
011 -22744596
9971399046

ईमेल :
ppsharmarly[at]gmail[dot]com

Post Categories

  • Book – Bhasha ka Bhavishya (45)
  • Book – Shiksha Bhasha aur Prashasan (2)
  • Book Reviews (20)
  • English Translations (6)
  • Gandhi (3)
  • Interviews (2)
  • Kahani (14)
  • Lekh (163)
  • Sahitya (1)
  • Samaaj (38)
  • Shiksha (39)
  • TV Discussions (5)
  • Uncategorized (16)

Recent Comments

  • Ashish kumar Maurya on पुस्‍तकालयों का मंजर-बंजर (Jansatta)
  • Mukesh on शिक्षा जगत की चीर-फाड़ (Book Review)
  • अमर जीत on लोहिया और भाषा समस्या
  • Anil Sahu on शिक्षा: सुधार की शुरूआत (जागरण 3.6.16)
  • संजय शुक्ला on बस्ते का बोझ या अंग्रेजी का ? ( जनसत्‍ता रविवारीय)

Pure Line theme by Theme4Press  •  Powered by WordPress Prempal Sharma's Blog  

Multilingual WordPress by ICanLocalize